वरीय संवाददाता, नवम्बर 18 -- पटना में गर्दनीबाग के यारपुर में शराब के धंधेबाजों को पकड़ने गई पुलिस पर सोमवार की रात स्थानीय लोगों ने हमला कर दिया। पथराव से पुलिस की जीप बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं, पत्थर लगने से एक पुलिसकर्मी घायल हो गया। पुलिस ने शराब पीने वाले प्रभात मांझी सहित दो को गिरफ्तार किया है। गर्दनीबाग थानेदार प्रमोद कुमार ने बताया कि पुलिस हमला करने वालों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। पुलिस को सोमवार की रात यारपुर झोपड़पट्टी में शराब की खरीद बिक्री करने की सूचना मिली थी। इस सूचना के बाद गर्दनीबाग पुलिस की टीम मौके के लिए रवाना हुई। रात करीब 10 बजे पुलिस मौके पर पहुंची तो वहां प्रभात मांझी सहित दो लोग शराब के नशे में मिले। पुलिस ने उन दोनों को गिरफ्तार कर लिया। यह भी पढ़ें- चिंता ना करें..., घर में मची कलह पर लाल...