प्रधान संवाददाता, नवम्बर 25 -- पटना के चित्रगुप्त नगर थाना क्षेत्र में रहने वाले एक बैटरी कारोबारी से दो करोड़ की रंगदारी मांगी गई है। फोन एक विधायक के नाम से आया था, जिसमें कहा गया कि रंगदारी देनी होगी अन्यथा खामियाजा भुगतना होगा। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस छानबीन में जुट गई है। मुन्नाचक निवासी आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि सबसे पहले रंगदारी मांगने का कॉल उसके पिता सुरेंद्र कुमार सिन्हा के मोबाइल पर 16 नवंबर को आया था। तब पिता ने रॉग नंबर बोलकर कॉल काट दिया था। फिर बाद में उसी नंबर से पिता के मोबाइल नंबर पर दूसरी बार 22 नवंबर को कॉल आया। तब मेरी पत्नी ने उठाया था। फोन करने वाले ने कहा कि मैं तुम्हारे पति यानी सुरेंद्र सिन्हा के बेटे का अपहरण करने जा रहा हूं। इसके बाद 23 नवंबर को मेरे मोबाइल पर फोन किया। उसने अपना नाम सुमित सिंह बताया। उसने ...