हिन्दुस्तान प्रतिनिधि, जनवरी 25 -- गणतंत्र दिवस के दिन पटना के गांधी मैदान में प्रवेश सुबह सात बजे से प्रारंभ होगा। सभी आमंत्रित अतिथियों से प्रातः 08.30 बजे तक स्थान ग्रहण कर लेने का अनुरोध किया गया है। आम जनता का प्रवेश गांधी मैदान के गेट नं. 5, 6 एवं 7 से होगा तथा उनके लिए गांधी मैदान के अंदर बने दर्शक दीर्घा में निर्धारित स्थान पर बैठने की व्यवस्था की गई है। गांधी मैदान के दक्षिण ओर के प्रमुख गेट सं. 09 एवं 10 से केवल आमंत्रित अतिथि ही मैदान में प्रवेश करेंगे। डीएम डॉ. त्यागराजन एसएम और एसएसपी कार्तिकेय के शर्मा ने शनिवार को गांधी मैदान में आयोजित ब्रीफिंग में पदाधिकारियों से कहा है कि 77वें गणतंत्र दिवस समारोह का भव्य आयोजन होगा। मुख्य राजकीय समारोह ऐतिहासिक गांधी मैदान में होगा। इसके लिए सभी तैयारी कर ली गई है। सुरक्षा व्यवस्था, दर्...