मुख्य संवाददाता, अप्रैल 17 -- बिहार की राजधानी पटना में महिलाओं के सुरक्षित सफर के लिए चलने वाली पिंक बस का मार्ग तय कर दिया गया है। सभी बस सीएनजी युक्त रहेगी। गांधी मैदान से सभी मार्गों के लिए बस चलनी शुरू होगी। हर दिन सुबह सात बजे से रात के आठ बजे तक चलेगी। पहले चरण में बस को पांच मार्गों में चलाया जाएगा। इसमें गांधी मैदान से दानापुर स्टेशन, दानापुर बस स्टैंड, पटना साहिब स्टेशन और पटना एम्स आदि शामिल हैं। इन मार्गों में आने वाले कॉलेज, स्कूल, अस्पताल और मुख्य मार्केट के पास बस का ठहराव होगा। बिहार राज्य पथ परिवहन निगम की टीम ने रोपड़, पंजाब में जाकर सारी बसों का मुआयना कर लिया है। अब बस को लाने की तैयारी है। मई में बस के आने के बाद परमिट देने की प्रक्रिया की जाएगी। इसके बाद परिचालन गर्मी छुट्टी के बाद शुरू हो जाएगा। परिवहन निगम की मानें...