पटना, जून 11 -- Lalu Prasad Yadav Birthday: राष्ट्रीय जनता दल सुप्रीमो और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव अपना 78वां जन्मदिन मना रहे हैं। लालू प्रसाद यादव के जन्मदिन के मौके पर उनके समर्थकों में काफी उत्साह नजर आया है। पटना में लालू प्रसाद यादव के प्रशंसक सड़कों पर झूमते नजर आए। लालू यादव का जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे समर्थकों का वीडियो भी सामने आया है। इस वीडियो में लालू यादव के प्रशंसक गाजे-बाजे की धुन पर झूमते और नाचते नजर आ रहे हैं। इसके अलावा लालू यादव के जन्मदिन पर समर्थक पटना की सड़क पर पैसे भी उड़ाते नजर आ रहे हैं। इससे पहले पटना में सुबह से ही राजद समर्थकों का जमावड़ा राबड़ी आवास के बाहर नजर आ रहा था। लालू यादव के समर्थक काफी खुश नजर आ रहे थे। समर्थकों ने लालू प्रसाद यादव की लंबी उम्र की कामना करते हुए उनका जन्मदिन खास ...