पटना, जुलाई 15 -- पटना में लापता बैंक मैनेजर का अब शव मिला है। निजी बैंक आईसीआईसीआई लोमबार्ड के मैनेजर का शव बेउऱ इलाके में एक कुएं में मिला है। बताया जा रहा है कि पुलिस को पहले बैंक मैनेजर का चप्पल मिला था। इसके कुछ देर बाद पुलिस को कुएं से उनकी लाश मिली है। अब इस मामले में बैंक मैनेजर के परिजन उनकी हत्या की आशंका जता रहे हैं। आपको बता दें कि कंकड़बाग निवासी निजी बीमा कंपनी के शाखा प्रबंधक अभिषेक वरुण संदिग्ध परिस्थिति में लापता हो गए थे। आधी रात परिजनों को फोन कर उन्होंने खुद के दुर्घटनाग्रस्त होने की बात कही थी। लेकिन बाद में उनका फोन बंद हो गया था। परिजन अनहोनी की आशंका जता रहे थे। उधर, परिजनों की शिकायत पर कंकड़बाग पुलिस ने केस दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी थी। यह भी पढ़ें- बिहार में 15 साल की लड़की ने मर्जी से रचाई शादी, शारीरिक संबं...