पटना, सितम्बर 20 -- पटना में शनिवार को लगातार दूसरे दिन भी झमाझम बारिश हुई। जिस कारण कई सड़कों और निचले इलाकों में जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई। इस दौरान 14 जिलों में भी हल्के से मध्यम स्तर की बारिश हुई। सबसे अधिक बारिश छपरा में 36.6 मिलीमीटर हुई, जबकि राजधानी में 18.3 मिलीमीटर बारिश हुई। रविवार को दक्षिण बिहार में गरज-तड़क के साथ एक-दो स्थानों पर बारिश के आसार हैं। राज्य के अधिकतम तापमान में तीन से चार डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होने के भी पूर्वानुमान हैं, जबकि पटना में आंशिक तौर पर बादल छाए रहने के आसार हैं। राज्य के ज्यादातर शहरों के अधिकतम और न्यूनतम तापमान में शुक्रवार को गिरावट आई। प्रदेश का सबसे अधिक तापमान 36 डिग्री सेल्सियस बेगूसराय में और सबसे कम तापमान 23.4 डिग्री सेल्सियस बाल्मीकि नगर में दर्ज किया गया। राजधानी के अधिकतम ताप...