पटना, जून 11 -- लगता में बिहार की राजधानी पटना में अपराधी मर्डर और खून-खराबे का रिकॉर्ड बनाने पर उतारू हो गए हैं। पटना में लगातार तीसरे दिन भी मर्डर हुआ है।पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र के मैनपुरा में देर रात अपराधियों ने दो युवकों को गोली मार दी है। इलाज के दौरान घायल एक की मौत हो गई है। दूसरे का पीएमसीएच में इलाज चल रहा है। जानकारी के मुताबिक जिन दो युवकों को गोली मारी गई है उनका भी आपराधिक इतिहास है। पुलिस आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापे मार रही है। पाटलिपुत्रा के मैनपुरा में दो लोगों को गोली क्यों मारी गई? अभी इसके बारे में पता चला नहीं सका है। अभी यह भी जानकारी सामने नहीं आई है कि किन लोगों ने इस गोलीबारी की वारदात को अंजाम दिया है। गोलीबारी की इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल है। पटना में अपराधियों ने लगातार जघन्य वारदातों को अंजाम दे...