पटना, अगस्त 1 -- पटना के जानीपुर थाना इलाके के नगमा गांव में सगे मासूम भाई अंश कुमार (12) और बहन अंजली कुमारी (16) को घर में जिंदा जलाकर मार डालने के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। एसपी पूर्वी भानु प्रताप सिंह ने बताया कि पुलिस ने आरोपी की पहचान कर ली है, जल्द ही मामले का खुलासा करेगी। पुलिस ने बताया कि हत्या रिश्तेदार ने की है। घर के अंदर हमलावर घुसा और हत्या कर के बंद मौके से निकल गया। वो इस मर्डर को हादसा बताना चाहता था। उसका परिवार में आना जाना लगा रहता था। मामले की जांच के लिए 8 टीमें बनाई गई हैं। संदिग्ध व्यक्तियों को डिटेन भी किया गया है। 20 से 25 लोगों से पूछताछ हो चुकी है। पुलिस ने कहा कि आसपास के लोग इस मामले पर कुछ बोलना नहीं चाहते हैं। जानकारी के मुताबिक कातिल ने उस कमरे के दरवाजे को बाहर से बंद कर दिया था जिसमें बच्च...