वरीय संवाददाता, अगस्त 15 -- राजधानी पटना में साइबर ठग ने निजी बैंक के रिलेशनशिप मैनेजर को करीब 60 लाख रुपये की चपत लगा दी। बेंगलुरु की कंपनी में निवेश का झांसा देकर ऑनलाइन रुपये स्थानांतरित कराए। वहीं, शातिरों ने अलग-अलग तरीके से तीन को कुल 64 लाख रुपये का चूना लगा दिया। ठगी की शिकायत पर साइबर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। खगौल निवासी रिलेशनशिप मैनेजर एक निजी बैंक में कार्यरत हैं। बीते महीने पटना में रहने वाले एक शख्स ने उनसे संपर्क किया। आरोपित ने बताया कि वह बेंगलुरु की एक फाइनांस कंपनी में कार्यरत हैं। उसने पीड़ित को कंपनी में निवेश पर भारी मुनाफा का सब्जबाग दिखाया। झांसे में आने के बाद रिलेशनशिप मैनेजर को एक एप से जोड़ दिया गया। उसमें 150 लोग पहले से जुड़े हुए थे। बाद में पीड़ित ने 59 लाख 70 हजार रुपये कंपनी के खाते में ट्रांसफर कर दि...