पटना, जुलाई 4 -- बॉलीवुड की फिल्म अंदाज का सीक्वल अंदाज 2 जल्द सिनेमा घरों में आयेगा। शुक्रवार को इस फिल्म का गाना रब्बा इश्क ना होवे 2.0 को पटना में रिलीज किया गया। मौके पर लेखक, निर्माता सह निर्देशक सुनील दर्शन के साथ फिल्म में डेब्यू कर रहे आयुष कुमार, आकैशा और नताशा फर्नांडिस मौजूद रहीं। इस गाने को स्वर पलक मुच्छल, असीस कौर और शादाब फारिदी ने दी है। इसका कोरियोग्राफर राजू खान ने किया है। मौके पर निर्माता-निर्देशक सुनील दर्शन ने कहा कि अंदाज मेरे दिल के सबसे करीब फिल्मों में से एक है। उसके गाने, कहानी और किरदार आज भी लोगों के जेहन में हैं। मैं इस गाने को फिर से बनाने निर्णय इसलिए लिया क्योंकि यह सिर्फ एक गीत नहीं, बल्कि एक भावना है- प्रेम, पीड़ा और उम्मीद की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...