पटना, अक्टूबर 2 -- दशहरा के मौके पर पटना के गांधी मैदान में रावण दहन होगा। शाम पांच बजे के आसपास रावण दहन का कार्यक्रम शुरू होगा। हालांकि, गांधी मैदान में होने वाले रावण दहन को देखने के लिए लोग काफी पहले से ही वहां जमा होने लगते हैं। हर साल गांधी मैदान में रावण दहन के मौके पर हजारों लोगों की भारी भीड़ जुटती है। इस बार भी यहां काफी संख्या में लोग रावण के पुतले को जलते हुए देखने के लिए आएंगे। लोगों की भारी भीड़ को कंट्रोल करने और शांति तथा सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस ने काफी इंतजाम किए हैं। पटना पुलिस ने पटना की सड़कों पर फ्लैग मार्च भी किया। गांधी मैदान पहुंचने में आम लोगों को परेशानी ना हो और सड़क पर जाम की स्थिति ना बने इसके लिए ट्रैफिक पुलिस ने खास एडवाइजरी जारी कर दी है। यह भी पढ़ें- पटना के गांधी मैदान में रावण दहन देखने क...