आरा, मई 5 -- आरा, संवाददाता। बिहार सरकार के श्रम संसाधन मंत्री संतोष सिंह आगामी नौ मई को पटना में होने वाले राणा-भामाशाह सम्मेलन हेतु निमंत्रण देने आरा पहुंचे और कार्यकताओं के साथ सम्मेलन की तैयारी बैठक की। मंत्री ने कहा कि महाराणा प्रताप और भामाशाह के संबंध को जीवंत रखने के लिए इस सम्मेलन का आयोजन देश में पहली बार बिहार में होने जा रहा है। जहां देश के स्वाभिमान की बात आती है, वहां महाराणा प्रताप का नाम पहले आता है और जहां देश के लिए महादान और संबंध की बात आती है, वहां भामाशाह का नाम आता है। अतीत की जानकारी नई पीढ़ी को होना जरूरी है। अपने राष्ट्र को सर्वोपरी रख कर स्वाभिमान के साथ कोई समझौता न करते हुए इन दोनो महापुरुषों का संबंध अतुलनीय और ऐतिहासिक है। युगों-युगों तक राणा और भामाशाह के संबंध को याद रखा जाएगा। अपनी भारतीय संस्कृति और सामा...