मुख्य संवाददाता, अप्रैल 27 -- पटना में रह रहीं 27 पाकिस्तानी महिलाओं में 24 लॉन्ग टर्म वीजा (एलटीवी) पर हैं। इनमें ज्यादातर ने शादी कर ली। पटना पुलिस के पास पाकिस्तानी नागरिकों को लेकर जो चिट्ठी आई है, उसमें दीर्घकालिक वीजा पर रह रहे पाकिस्तानी नागरिकों पर कार्रवाई के निर्देश नहीं दिये गये हैं। फिलहाल पटना में 24 पाकिस्तानी महिला नागरिक दीर्घकालिक वीजा पर रह रही हैं। वहीं भारतीय नागरिकता के लिए पासपोर्ट सरेंडर करने वाली पाकिस्तानी महिलाओं की संख्या तीन है। एसपी (विधि व्यवस्था) ने बताया कि शनिवार को पाकिस्तानी नागरिकों से संबंधित एक चिट्ठी मिली है। हालांकि चिट्ठी में लॉन्ग टर्म वीजा पर रह रहे पाकिस्तानी नागरिकों पर कार्रवाई करने को लेकर किसी तरह के दिशानिर्देश नहीं दिये गये हैं। दूसरी ओर पटना पुलिस के वरीय अधिकारियों ने स्थानीय थानों की पु...