हिन्दुस्तान प्रतिनिधि, अप्रैल 26 -- बिहार की राजधानी पटना में एक 25 साल के युवक की उसके दोस्तों ने बेरहमी से हत्या कर दी। मृतक शुभम कुमार आलमगंज थाना क्षेत्र का रहने वाला था। उसका अपने दोस्तों से रुपये के लेनदेन से संबंधित विवाद हो गया था। इसके बाद उसे ईंट और पत्थर से कुचलकर मार दिया गया। आरोपी खाजेकलां के घसियारी गली, नाला के पास शव को छोड़कर फरार हो गए। शुभम के पिता दशरथ प्रसाद केसरी ने दो दोस्तों पर हत्या का आरोप लगाया। पुलिस ने घटना के कुछ देर बाद ही एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। मामले की जानकारी होते ही गुरुवार देर रात मौके पर पहुंची खाजेकलां पुलिस ने घसियारी गली, मोट नाला के पास से शुभम कुमार के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एनएमसीएच भेज दिया। पुलिस ने शुक्रवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन को सौंप दिया। मृतक के पिता ने ब...