पटना, अगस्त 17 -- बिहार की राजधानी पटना एक बार फिर फायरिंग और मर्डर से दहल गई। शहर के गर्दनीबाद थाना क्षेत्र के सरिस्ताबाद इलाके में बदमाशों ने घर में घुसकर एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक का नाम राजकृष्ण बताया जा रहा है। वारदात रविवार सुबह हुई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। आपसी रंजिश में हत्या की बात सामने आ रही है। पुलिस आरोपी को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है। पटना के सचिवालय-1 एसडीपीओ डॉ. अनु कुमारी ने बताया कि सुबह पुलिस को एक युवक को गोली मारे जाने की सूचना मिली थी। पुलिस तुरंत वहां पहुंची और युवक को इलाज के लिए पीएमसीएच अस्पताल पहुंचाया। मगर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। डीएसपी अनु के अनुसार घटनास्थल पर एफएसएल (फॉरेंसिक) और डॉग स्क्वॉयड की टीम को बुलाया गया। मौके से सबूत जुटाए गए हैं। घटना की...