भागलपुर, जुलाई 15 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता युवा कांग्रेस के कार्यकारी जिला अध्यक्ष प्रशांत बनर्जी ने कहा कि युवा कांग्रेस 19 जुलाई को पटना के भवन में महा रोजगार मेले का आयोजन करने जा रही है। मेला सुबह दस बजे से लेकर देर शाम तक चलेगा। अगर कोई इस मेले में शिरकत करना चाहता है तो वह 9868113198 पर मिस्ड कॉल या फिर क्यूआर कोड को स्कैन कर सकते हैं। प्रशांत बनर्जी सोमवार को पटल बाबू रोड स्थित पार्टी कार्यालय पर आयोजित पत्रकारवार्ता के जरिए मीडिया से मुखातिब थे। उन्होंने बताया कि इस मेले में देश की कई नेशनल व मल्टीनेशनल कंपनियां शिरकत कर रही हैं। इस मेले के जरिए 12वीं, स्नातक, परास्नातक, इंजीनियरिंग, आईटी समेत अन्य प्रोफेशनल डिग्रीधाारक को नौकरी हासिल करने का मौका मिलेगा। उन्होंने संभावना जताई है कि इस रोजगार मेले में तकरीबन एक हजार से अधिक युवा...