पटना, अप्रैल 21 -- बिहार में एक युवक की पीट-पीट कर हत्या करने का मामला सामने आया है। मामला राजधानी पटना से सटे बख्तियारपुर का है। बताया जा रहा है कि यहां दबंगों ने एक युवक को पहले लाठी-डंडे से पीटा फिर धारदार हथियार से उनपर हमला कर दिया। यह वारदात रविवार देर रात की बताई जा रही है। पीएमसीएच में सोमवार को इलाज के दौरान जख्मी युवक ने दम तोड दिया। युवक की पहचान 30 साल के भूषण चौधरी के रूप में हई है। भूषण चौधरी बख्तियारपुर के चक दौलत गांव के रहने वाले थे। भूषण चौधरी की मौत से महादलित समुदाय में आक्रोश है। आक्रोशित लोगों ने हत्या के विरोध में यहां सड़क जाम कर दिया। गुस्साए लोगों ने जमकर हंगामा किया है। एहतियात के तौर पर वहां पुलिस बल की तैनाती की गई है। यह भी पढ़ें- बिहार में थाने के अंदर ही पुलिसवालों को चकमा देकर फरार हुआ आरोपी, 12 सस्पेंड यह...