वरीय संवाददाता, सितम्बर 24 -- हत्या के एक आरोपी राजधानी पटना में गेसिंग का अड्डा चलाते पकड़ा गया है। गौरीचक थाना क्षेत्र में हत्या का आरोपित लालबाबू गोप गेसिंग का अड्डा चला रहा था। पुलिस ने उसे सोमवार की रात दीदारगंज के निजामपुर गांव स्थित ससुराल से बेटे अभिषेक गोप उर्फ अजीत के साथ गिरफ्तार किया है। उनके पास से 45 लाख रुपये, एक पिस्टल, दो मैगजीन, अलग-अलग बोर के 35 कारतूस, पांच मोबाइल और टैब बरामद किया गया है। पुलिस की पूछताछ में पता चला है कि आरोपित ने इलाके में गेसिंग का अड्डा चलाकर बेहिसाब रुपये बनाए थे। इस मामले में पुलिस रिमांड पर लेकर लालबाबू से पूछताछ करेगी। एसपी ग्रामीण, विक्रम सिहाग ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि गौरीचक थाना क्षेत्र में हत्या का वांछित आरोपित लालबाबू गोप नीजामपुर स्थित ससुराल में आया हुआ है। उसके पास हथियार...