पटना, जून 13 -- बीते कुछ दिनों से मर्डर की वजह से चर्चा में आई बिहार की राजधानी पटना में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए हत्या से पहले ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। पटना पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त टीम ने राजीव नगर में छापेमारी कर 50 हजार रुपये के इनामी विकास कुमार को उसके 3 गुर्गो के साथ दबोचा। इनके पास से दो पिस्टल, गोली और बाइक बरामद हुई है। ये सभी किसी की हत्या की योजना बना रहे थे। सभी से राजीव नगर थाने में पूछताछ की जा रही है। तीन अन्य अपराधियों की पहचान अभिषेक कुमार, गोविंद और रविदास के रूप में हुई है। इनका भी आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है। पटना के एसएसपी अवकाश कुमार ने बताया कि पूछताछ में कुछ अन्य लोगों का नाम भी सामने आ रहा है। उन्होंने कहा कि लगातार हो रही आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस वाहन जांच से लेकर जेल से छूट...