संवाद सूत्र, मार्च 6 -- बिहार की राजधानी पटना से सट मनेर की जीवराखन टोला कॉलोनी में भोजन के बाद एक ही परिवार के चार लोगों की हालत बिगड़ गई। इलाज के दौरान दो दिनों के अंतराल पर आठ वर्षीय बच्ची और उसकी मां की मौत हो गई। जीवराखन टोला कॉलोनी निवासी शंकर भगत की पत्नी सुनीता देवी ने सोमवार दोपहर घर में खाना बनाया और तीन बच्चों के साथ खाया। इसके बाद चारों की हालत बिगड़ गई। सभी को बिहटा स्थित निजी अस्पताल ले जाया गया। वहां से पीएमसीएच ले जाने के दौरान सोमवार को ही सरस्वती की मौत हो गई, जबकि बुधवार शाम मां सुनीता देवी (40) ने पीएमसीएच में दम तोड़ दिया। पीएमसीएच में इलाजरत नीरज (17) की स्थिति ठीक है, जबकि लक्ष्मी (14) की स्थिति गंभीर है। हालांकि, चारों की हालत कैसी बिगड़ी, इसका खुलासा नहीं हो सका है। शंकर भगत ने बताया कि पुत्री और पत्नी की मौत दो द...