पटना, मार्च 7 -- राजधानी पटना के एयरपोर्ट थाना अंतर्गत जगदेव पथ पर शुक्रवार रात भीषण सड़क हादसा हो गया। सफारी गाड़ी ने ऑटो- बाइक को रौंद दिया। जिसमें मौके पर दो लोगों की मौत हो गई, जबकि आठ लोग घायल हो गए। इस घटना के बाद भीषण जाम की स्थिति पैदा हो गयी। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची फिलहाल आगे की कार्रवाई में जुटी है। हादसे के वक्त पूर्णिया सांसद पप्पू यादव शादी समारोह में शामिल होने के बाद अपने आवास जा रहे थे तभी उन्होंने घायलों को तत्काल अपनी गाड़ी से अस्पताल भिजवाया। पप्पू यादव ने खुद टेम्पू में फंसे युवक को बाहर निकालने में मदद की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...