पटना, अक्टूबर 4 -- पटना में शनिवार को भारी बारिश से विमान और ट्रेन परिचालन बाधित हुआ। जिस कारण यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। खराब मौसम रहने से दिल्ली से पटना आने वाली एयर इंडिया की विमान 2633 को वाराणसी डायवर्ट कर दिया गया, जबकि 21 विमानों का परिचालन देरी से हुआ। जिस कारण यात्रियों में आक्रोश देखा गया। वहीं 12310 तेजस राजधानी, 12394 संपूर्ण क्रांति, 22362 अमृत भारत सहित कई ट्रेनों की सेवाएं प्रभावित हुईं। इन विमानों का विलंब से हुआ परिचालन : जानकारी के अनुसार 6ई6902 लखनऊ-पटना, एआई2675 मुंबई-पटना फ्लाइट, 6ई2043 मुंबई-पटना, 6ई6917 कोलकाता-पटना, 6ई925 रांची-पटना और आईएक्स1014 दिल्ली-पटना देरी से पटना एयरपोर्ट आई, जबकि आईएक्स1635 पटना-चेन्नई, एआई2634 पटना-दिल्ली, 6ई6902 पटना-रांची, 6ई805 पटना-बेंगलुरु, 6ई2074 पटना-दिल्ली, एआई252...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.