मुजफ्फरपुर, नवम्बर 16 -- मुजफ्फरपुर, वसं : नवनिर्वाचित विधायक रंजन कुमार ने प्रदेश के भाजपा अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल से रविवार को पटना में भेंट की। प्रदेश अध्यक्ष ने उन्हें जीत की बधाई देते हुए जनप्रतिनिधि के कर्तव्य का बोध कराया। कहा कि जनता की आशा और विश्वास पर खरा उतरना ही मूल जिम्मेदारी है। विधायक रंजन ने भरोसा दिलाया कि वे क्षेत्र के विकास कार्यों को प्राथमिकता देंगे और जनता की समस्याओं के समाधान के लिए सदैव तत्पर रहेंगे। भेंटवार्ता के दौरान भाजपा नेता धर्मेंद्र साहू, सत्यप्रकाश भारद्वाज, विजय पांडेय, आशीष श्रीवास्तव, आशीष अग्रवाल, ऋषव कश्यप, अनिल सिंह, अभिमन्यु तिवारी, सुकेश कुमार, रवि शाही, नजफ़ हुसैन, डेनिस शाही मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...