नई दिल्ली, अगस्त 2 -- राजधानी पटना के जानीपुर में भाई-बहन की खौफनाक हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पटना एसएसपी कार्तिकेय शर्मा ने कहा कि हत्या की साजिश पहले से रची गई थी इसके पीछे लव अफेयर सामने आया है। डबल मर्डर के मुख्य आरोपी शुभम कुमार (19 वर्ष) और उसके सहयोगी रोशन कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है। जिन्होने इस दिल दहला देने वाली घटना को अंजाम दिया था। जानकारी के मुताबिक शुभम और मृतका के बीच स्कूल के समय से प्रेम संबंध था। लेकिन परिवार वालों की असहमति के कारण दोनों अलग हो गए थे। हाल ही में शुभम को यह पता चला कि लड़की किसी और के संपर्क में है, जिससे वह बुरी तरह गुस्साया हुआ था। इसी बात को लेकर उसने अपने साथी के साथ हत्या का प्लान बनाया था। पुलिस ने बताया कि शुभम ने एक दुकान से मिट्टी का तेल तेल खरीदा था। फिर सीधे मृतका के घर गय...