पटना, जुलाई 27 -- ब्रह्मर्षि स्वाभिमान सम्मेलन का आयोजन श्रीकृष्ण मेमोरियल हाल में 17 अगस्त को होगा। इसमें देशभर से ब्रह्मर्षि समाज और ब्रह्मर्षि विचारधारा के साथ रहने वाले लोग जुटेंगे। समारोह में प्रदेश के साथ-साथ देश में ब्रह्मर्षियों की स्थिति पर विचार किया जाएगा। जदयू के परबत्ता से विधायक डॉ. संजीव कुमार ने रविवार को प्रेस कांफ्रेंस में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इस मौके पर हमारे समाज के नायकों को राष्ट्रीयस्तर पर उचित सम्मान दिलाने के लिए क्या रणनीति अपनाई जाए। सम्मेलन में बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री डॉ. श्रीकृष्ण सिंह को भारत रत्न देने का प्रस्ताव बिहार सरकार, केंद्र सरकार को भेजे जाने पर बात होगी। हमारी मांग है कि देश के सबसे बड़े किसान नेता स्वामी सहजानंद सरस्वती के नाम पर बिहटा एयरपोर्ट का नामकरण हो। विभिन्न राज्यों की तर्ज पर...