वरीय संवाददाता, मई 9 -- बिहार की राजधानी पटना में एक छात्र ने गुरुवार को फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। मृतक की पहचान देव कुमार (25) के रूप में हुई है। वह मूलरूप से बेगूसराय का रहने वाला था और पटना में रहकर पढ़ाई कर रहा था। बीते दो दिनों से वह अपने कमरे से बाहर नहीं निकला। पीहरबहोर थाना क्षेत्र स्थित एक मकान के कमरे से गुरुवार को उसका शव बरामद किया गया। मौके से कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला है। जानकारी के अनुसार छात्र देव कुमार पटना में अशोक राजपथ के गांधी चौक स्थित किराये के कमर में रह रहा था। बुधवार से ही वह कमरे से बाहर नहीं निकला था। कमरे से दुर्गंध आने पर गुरुवार शाम को लोगों ने पुलिस को सूचना दी। इसके बाद पीरबहोर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने पाया कि दरवाजा अंदर से बंद है। पुलिसकर्मियों ने जब दरवाजा तोड़ा तो छात्र का शव फंदे से लटक...