पटना, अप्रैल 27 -- पटना से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। कोतवाली इलाके में नेहरू मार्ग पर तेज रफ्तार इनोवा ने कई लोगों और गाड़ियों में टक्कर मार दी। जिसमें आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए। हालांकि अभी तक 6 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। जबकि 3 लोगों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं इस मामले में शराब के नशे में गाड़ी चला रहे चालक को हिरासत में ले लिया गया है। टक्कर इतनी जोरदार थी, कि गाड़ी सड़क पर ही पलट गई। जिसके बाद लोगों की भीड़ जमा हो गई। सड़क पर अफरा-तफरी मच गई। जानकारी के मुताबिक कार छड़ कारोबारी की है। जो उसका बेटा चला रहा था। इस घटना में चालक भी घायल हुआ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...