भागलपुर, मई 7 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता बिहार राज्य बाल श्रमिक आयोग के पूर्व अध्यक्ष डॉ. चक्रपाणि हिमांशु ने पटना में बीपीएससी अभ्यर्थियों पर हुए लाठीचार्ज को दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया। उन्होंने कहा कि बार-बार वैकेंसी आती है और सीटें खाली रह जाती हैं। भर्ती को लेकर सरकार के पास कोई ठोस रणनीति नहीं है। उन्होंने कहा कि लोकतांत्रित तरीके से अपनी मांग रखने वाले युवाओं को लाठियों से पिटवाना भाजपा व नीतीश सरकार का शगल बन चुका है। ये सरकार अपराधियों एवं भ्रष्टाचारियों को पोषित करती है और छात्रों, युवाओं व बेरोजगारों की उचित मांग पर उन पर लाठियां चलवाती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...