कार्यालय संवाददाता, जनवरी 15 -- पटना के कंकड़बाग इलाके में बेखौफ अपराधियों ने एक बार फिर कानून व्यवस्था की धज्जियां उड़ाते हुए बीच सड़क पर सरेशाम छात्र गौरव कुमार की बेरहमी से हत्या कर दी। अपराधियों ने महज 200 रुपये और सिगरेट के विवाद में युवक को बीच सड़क पर दौड़ा-दौड़ाकर पहले पीटा, फिर चाकू से गला रेत दिया। युवक खून से लथपथ होकर जमीन पर गिर पड़ा। मौके पर परिजन पहुंचे और गंभीर हालत में उसे निजी अस्पताल ले गए। इलाज के दौरान बुधवार की सुबह उसकी मौत हो गई। दिल दहला देने वाली यह घटना कंकड़बाग थाना क्षेत्र के लोहियानगर स्थित चंदन ऑटो दुकान के समीप मंगलवार की शाम को हुई। गौरव बीए पार्ट वन का छात्र था। वह लखीसराय जिले के बड़हिया प्रखंड के रामनगर हृदनबिगहा का रहने वाला था। उसके पिता पटना में कारोबार करते हैं। गौरव गांव से कुछ दिन पहले अपने पिता क...