पटना, नवम्बर 18 -- पटना में बालू माफियाओं ने बड़ी वारदात को अंजाम दे दिया है। दुल्हिन बाजार थाना क्षेत्र में बालू माफियों ने खनन टीम पर हमला कर दिया है। बताया जा रहा है कि यह टीम अवैध बालू लेकर जा रही गाड़ियों को रोकने के लिए गई थी। इसी दौरान बालू माफियाओं ने खनन विभाग की टीम पर ट्रैक्टर चढ़ा दी। इसमें सैप जवान दुखहरन पासवान की मौत हो गई। मंगलवार सुबह हुई इस घटना में एक अन्य जवान लक्ष्मण सिंह जख्मी हो गए हैं। घटना के बाद इलाके में सनसनी मच गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...