हिन्दुस्तान प्रतिनिधि, जुलाई 29 -- Patna Rain बिहार की राजधानी पटना में बारिश का 28 साल पुराना रिकॉर्ड टूट गया है। सोमवार को बहुत भारी बरसात के कारण राजधानी जलमग्न हो गई। पटना के कई इलाके बरसाती पानी में डूब गए। मौसम विभाग के अनुसार 24 घंटे के भीतर शहर में 175 मिलीमीटर पानी गिरा। साल 1997 के बाद पहली बार एक दिन में इतनी बरसात हुई है। मंगलवार को भी राजधानी के निचले इलाकों में जलजमाव जैसी स्थिति रही। मौसम विभाग के रिकॉर्ड के अनुसार 24 घंटे के दौरान 29 जुलाई को पटना में 175.4 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। इससे पहले 30 जून 1997 को 24 घंटे के दौरान 181.1 मिलीमीटर बारिश हुई थी। मंगलवार को भी पटना के कई इलाकों में हल्के से मध्यम बारिश दर्ज की गई। मंगलवार को 3.3 मिमी बारिश हुई। यह भी पढ़ें- बारिश से पटना डूब गया, मंत्रियों के बंगले से बाजार तक पानी ...