पटना, सितम्बर 13 -- पटना में शनिवार को बर्खास्त संविदा कर्मचारियों ने प्रदर्शन करते हुए भाजपा दफ्तर तक जा पहुंचे। प्रदर्शनकारियों ने बीजेपी कार्यालय को घेर लिया। हजारों की तादाद में शामिल संविदा कर्मी सरकार के खिलाफ नारेबाजी और विरोध- प्रदर्शन कर रहे हैं। इस बीच उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने उन्हें समझाने की कोशिश की भी की। लेकिन प्रदर्शनकारी अपनी मांगों को लेकर अड़े हुए हैं। स्थिति को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। आपको बता दें संविदा कर्मी समान काम, समान वेतन और 60 साल नौकरी की मांग पर अड़े हैं। हड़ताल पर जाने के बाद से 8 हजार कर्मचारियों को नौकरी से हटा दिया गया है। 25 से ज्यादा दिनों से पटना के गर्दनीबाग में धरना दे रहे हैं। लेकिन आज प्रदर्शन उग्र हो गया। और प्रदर्शनकारी भाजपा दफ्तर तक पहुंच गए। यह भी पढ़ें- पटना में लोक अदा...