पटना, दिसम्बर 2 -- बिहार में साइबर फ्रॉड थमने का नाम नहीं ले रहा है। पटना सिटी के रहने वाले प्रमोद कुमार के खाते से साइबर अपराधियों ने यूपीआई के माध्यम से 1 लाख 5 हजार की अवैध निकासी कर ली। यह ठगी दो चरणों में की गई है। पहले 20 नवंबर को 5,000 और फिर 24 नवंबर को दस बार में 1 लाख निकाले गए। पीड़ित ने साइबर थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि उन्हें एक अज्ञात व्यक्ति का कॉल आया था और उनका मोबाइल नंबर भी 'कॉल फॉरवर्ड' पर सेट था, जिसके कारण उन्हें पैसा निकलने का पता नहीं चला। उन्होंने यह भी बताया कि उनके फोन में तीन आरटीओ चालान के नाम से एप डाउनलोड थे, जिनके माध्यम से भी कुछ राशि निकाली गई। फिलहाल, साइबर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...