बाढ़, मार्च 10 -- पटना के पास अथमलगोला के करजान गांव के पास रविवार को फोरलेन पर तीन तेज रफ्तार कार आपस में टकरा गई। जिसमें बेगूसराय निवासी शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. बालमुकुंद झा (48) की मौत हो गई है। वहीं एयर बैग खुलने से उनके चालक संतोष कुमार की जान बच गई। वहीं हादसे में अन्य लोग भी मामूली रूप से जख्मी हो गए। हालांकि उनका कोई भी सुराग पुलिस को नहीं मिल सका है। तीन कारों की टक्कर डैशकैम में कैद हो गई है। टक्कर इतनी जोरदार थी, कि तीनों कारों के परखच्चे उड़ गए। बेगूसराय में संचालित सरोजिनी हेल्थ एंड रिसर्च सेंटर अस्पताल के संचालक शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. बालमुकुंद झा पटना से अपनी निजी कार में सवार होकर बेगूसराय जा रहे थे। बख्तियारपुर -मोकामा फोरलेन पर करजान गांव के सामने उनकी कार में विपरीत दिशा से आ रही दूसरी कार टकरा गई। जिसके बाद डॉक्टर की कार ...