पटना, जून 25 -- बिहार की राजधानी पटना में एक बार फिर पुलिस और अपराधियों के बीच एनकाउंटर हुआ है। गंगा नदी के किनारे स्थित जेपी गंगा पथ मरीन ड्राइव पर बिहार पुलिस की एसटीएफ और अपराधियों के बीच बुधवार दोपहर बाद मुठभेड़ हुई। इसमें मोहम्मद राजा नाम के अपराधी को पैर में गोली लगी है। वह दो मर्डर केस में वांटेड था। पुलिस ने उसे इलाज के लिए पीएमसीएच में भर्ती कराया है। पटना के एसएसपी कार्तिकेय के शर्मा ने बताया कि अपराधी मोहम्मद राजा को पुलिस लंबे समय से पकड़ने की कोशिश कर रही थी। बुधवार को उसे गिरफ्तार कर पटना लाया जा रहा था। तभी जेपी गंगा पथ पर उसने भागने की कोशिश की। उसके पैंट में एक बंदूक थी, जिसे निकालकर वह फायर करने लगा। पुलिस ने जवाबी फायरिंग में उसके पैर में गोली मारी और दबोच लिया। एसएसपी के अनुसार इस मुठभेड़ में दो पुलिसकर्मियों को भी चोट...