नई दिल्ली, जून 21 -- बिहार की राजधानी पटना में दिन दहाड़े एक शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी गयी। घटना कंकड़बाग थाना इलाके की है। युवक की हत्या उसके एक भतीजे ने ही कर दी। जानकारी के मुताबिक आरोपी एक्स आर्मी मैन है और वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस वहां पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना की छानबीन की जा रही है। दिन के उजाले में हुई हत्या से हड़कंप मच गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...