पटना, जुलाई 1 -- बिहार की राजधानी पटना में बीते 20 दिन के अंदर तीन बार पुलिसवालों को कुचलने की कोशिश की गई। ताजा माला गांधी मैदान थाना इलाके का है। जब चेकिंग के दौरान क्रेटा कार को रोकने पर ड्राइवर ने स्पीड बढ़ाकर ट्रैफिककर्मियों को ही रौंदने की कोशिश की। हालांकि अपनी सूझबूझ ने पुलिसकर्मियों ने खुद को बचा लिया। जानकारी के मुताबिक गांधी मैदान थाना क्षेत्र के सीडीए बिल्डिंग के पास ट्रैफिक पुलिस वाहनों की चेकिंग कर रही थी। तभी काले रंग की क्रेटा कार को पुलिस ने रुकने का इशारा किया। लेकिन चालक ने पुलिसवालों पर ही गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की। इस दौरान कूदकर पुलिसकर्मियों ने अपनी जान बचाई। घटना के बाद पुलिस ने वायरलेस के जरिए अन्य थानों को अलर्ट भेजा। जिसके बाद क्रेटा कार को पुलिस ने आधे घंटे के भीतर पकड़ लिया। कार में सवार दो लोगों मसौढ़ी के रहने...