नई दिल्ली, जून 25 -- बिहार की राजधानी पटना में एक बार फिर पुलिसकर्मियों को कुचलने का प्रयास किया गया है। इस बार पटना के चितकोहरा पुल पर पुलिसवालों को निशाना बनाया गया है। कुछ मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस पुल पर पुलिस वाहन चेकिंग अभियान चला रही थी। इसी दौरान पुलिस की नजर एक काले रंग की थार पर पड़ी। वहां तैनात पटना यातायात पुलिस के कर्मियों ने थार चालक को गाड़ी रोकने का इशारा किया। बताया जा रहा है कि ट्रैफिक पुलिस के द्वारा इशारा किए जाने के बाद भी थार चालक ने गाड़ी नहीं रोकी। इस दौरान एक महिला और पुरुष पुलिसकर्मी गाड़ी के सामने आ गए लेकिन फिर भी वाहन चालक ने गाड़ी नहीं रोकी। किसी तरह इन पुलिसकर्मियों ने अपनी जान बचाई। गनीमत यह रही कि इस दौरान कोई भी पुलिसकर्मी चोटिल नहीं हुआ। यह भी पढ़ें- इस हफ्ते बिहार में भारी बारिश, दो जिलों में आंधी-प...