पटना, जुलाई 17 -- बड़ी खबर बिहार की राजधानी पटना से है जहां कड़ी सुरक्षा वाले पारस हॉस्पिटल में घुसकर एक शख्स की गोली मार कर हत्या कर दी गयी है। मृत व्यक्ति का नाम चंदन है। बताया जा रहा है कि चंदन भी आपराधिक बैकग्राउंड का व्यक्ति था। एक कांड में वह बेऊर जेल में बंद था। पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई है। पटना एसएसपी कार्तिकेय कुमार ने घटना की पुष्टि की है। चंदन को परिजन इलाज कराने के लिए पारस अस्ताल लाए थे। चार की संख्या में अपराधियों के घुसने की बात बताई जा रही है। अस्पताल के अंदर हुई घटना से जहां मौके पर अफरातफरी मच गई वहीं पुलिस महकमे में खलबली मच गई है। एसएसपी कार्तिकेय कुमार और आईजी जितेंद्र राणा मौके पर पहुंच गए हैं। चार जुलाई को गोपाल खेमका की हत्या के बाद पटना में बदमाश एक के बाद एक वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। गुरुवार को बेखौफ अपर...