पटना, जुलाई 12 -- गोपाल खेमका हत्याकांड के बाद पटना में अपराधियों ने एक बार फिर कोहराम मचाया है। एक बार फिर व्यापारी वर्ग को निशाना बनाया गया है। पटना में शुक्रवार की रात मार्ट के मालिक विक्रम झा की गोली मारकर हत्या कर दी गई। वे दरभंगा के रहने वाले थे। पटना पूर्वी सिटी एसपी परिचय कुमार ने हत्या की पुष्टि करते हुए बदमाशों की जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा है कि पुलिस को कुछ सुराग मिले हैं लेकिन, अनुसंधान में खलल की वजह से उनका खुलासा नहीं किया जा सकता। घटना रामकृष्ण नगर थाना क्षेत्र के जकरियापुर इलाके की है। पटना में एक के बाद एक तीन कारोबारियों की हत्या से व्यापार जगत में हड़कंप मच गया है। गोपाल खेमका, बालू व्यवसायी रामानंद यादव के बाद तृष्णा मार्ट के मालिक विक्रम झा को बीती रात बदमाशों ने घर में घुसकर गोलियों से भून दिया...