पटना, अगस्त 26 -- बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई राज्य कैबिनेट की बैठक में कुल 26 प्रस्तावों पर मुहर लगाई गई। आगामी बिहार विधानसभा चुनाव से पहले नीतीश सरकार ने राज्य में उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए कई अहम फैसले लिए हैं। बिहार औद्योगिक निवेश प्रोत्साहन पैकेज (BIPPP 2025) को मंजूरी देने के साथ ही नीतीश कैबिनेट ने राजधानी पटना के पास फिनटेक सिटी स्थापित करने का निर्णय लिया। वहीं, पूर्णिया, दरभंगा समेत 6 जिलों में नए औद्योगिक क्षेत्र बनाने पर भी आवश्यक कदम उठाया गया है। नीतीश कैबिनेट के फैसले के अनुसार भोजपुर, रोहतास, शेखपुरा, शिवहर, दरभंगा और पूर्णिया जिले में नए औद्योगिक क्षेत्र बनाए जाएंगे। इनके लिए कुल 1927 एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा। इसके लिए कुल लगभग 797 करोड़ रुपये के बजट को मंजूरी बैठक में दी...