पटना, फरवरी 18 -- राजधानी पटना से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। कंकड़बाग इलाके में दिनदहाड़े फायरिंग से हड़कंप मच गया। जिसके बाद बदमाश एक घर में छिप गए हैं। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने घर को चारों तरफ से घेर लिया है। मौके पर एसटीएफ और चार थानों की पुलिस पहुंच गई है। जानकारी के मुताबिक पुलिस छापेमारी के दौरान बदमाशों ने फायरिंग की। और फिर भागते हुए घर में घुस गए। जिसके बाद पुलिस ने चारों तरफ से बदमाशों को घेर लिया है। रिहायशी इलाके में घटना से लोगों में दहशत है। पुलिस ने आसपास का इलाका खाली करा लिया है। सीनियर एसपी पटना ने संभाला मोर्चा संभाल लिया है। काफी संख्या में पुलिस टीम ने इलाके को खाली कराया। कंकड़बाग के राम लखन सिंह पथ स्थित एक मकान में अपराधी घुसे हैं। ताजा जानकारी के मुताबिक दो बदमाशों को पुलिस ने पकड़ लिया है। लेकिन अभी भी...