पटना, दिसम्बर 3 -- पटना के दानापुर थाना क्षेत्र के नयाटोला में एक युवती ने मंगलवार अल सुबह छत से कूदकर आत्महत्या कर ली। युवती प्रेमी के साथ किराए के मकान में रहती थी। हालांकि प्रेमी ने आसपास के लोगों की मदद से उसे अस्पताल लेकर पहुंचा, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। मृतका एकमा निवासी अनामिका तिवारी (20) थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं, सीवान के लक्ष्मण डुमरी निवासी प्रेमी अभिराज कुमार आर्य को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। पुलिस ने मृतका के परिजनों को सूचना दी है। पर देर शाम तक परिजनों नहीं पहुंचे थे। अभिराज का ननिहाल एकमा है और वहीं रहकर पढाई किया था। इस दौरान अनामिका से दोस्ती हुई और बाद में दोनों में प्रेम हो गया। चार साल पहले दोनों घर से भाग गए थे। अभिराज ने बताया कुछ माह से नयाटोला में किराये के मकान में दोन...