पटना, नवम्बर 11 -- पटना के पालागंज में सोमवार को प्रेम प्रसंग में एक युवक की पीट-पीटकर हत्या करने का मामला सामने आया है। घटना नगर थाने के इजरता गांव की है। युवक की पहचान गांव के ही बसंत मांझी के 20 वर्षीय बेटे सोनू कुमार के रूप में की गई है। पुलिस ने इस मामले में एक आरोपित को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है। वहीं, युवती के परिजन घर छोड़कर फरार है। पुलिस उनकी तलाश में जुटी है। एसडीपीओ पालीगंज ने बताया कि सोमवार तड़के सूचना मिली कि इजराता गांव के मांझी टोला में कुछ लोग एक युवक को पीट रहे हैं। पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवक को ग्रामीणों के चंगुल से छुड़ाकर इलाज के लिए पीएचसी पालीगंज भेज दिया। डॉक्टर ने प्राथमिक इलाज के बाद उसे पीएमसीएच भेज दिया। हालांकि पटना जाने के दौरान घायल युवक की मौत रास्ते में ही हो गई। यह भी पढ़ें- दाल में नमक कम होने...