मुजफ्फरपुर, सितम्बर 3 -- मुजफ्फरपुर, प्रसं.। अश्रितों की बहाली की मांग को लेकर पटना में अगामी 16 सितंबर को होने वाले प्रदर्शन को सफल बनाने के लिए मंगलवार को चौकीदारों ने शहीद खुदीराम बोस स्मारक स्थल पर बैठक की। बिहार राज्य दफादार चौकीदार पंचायत के बैनर तले हुई इस बैठक में निर्णय लिया गया कि प्रदर्शन में प्रमंडल के सभी दफादार व चौकीदार शामिल होंगे। बैठक की अध्यक्षता प्रमंडल अध्यक्ष महेश राय ने की। इसमें उपाध्यक्ष राजेश्वर गिरी, महासचिव तफ्सीर आलम, शिवहर के जिला अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह, मुजफ्फरपुर के जिला अध्यक्ष लालबाबू राय, जिला सचिव अशोक कुमार राय, जिला उपाध्यक्ष पश्चिमी महमूद आलम, कार्यकारिणी सदस्य रामबाबू राय, धीरज कुमार, दीपक पासवान, यासीन गद्दी, परमानंद पासवान, हरिनंदन राय, नंद किशोर राय आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति स...