हिन्दुस्तान ब्यूरो, दिसम्बर 7 -- निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की टीम ने शनिवार को पॉलिटेक्निक कॉलेज, पटना के छात्रावास अधीक्षक सह प्रोफेसर मिथिलेश कुमार को डेढ़ लाख रुपए घूस लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। उनकी गिरफ्तारी कॉलेज स्थित उनके कार्यालय कक्ष से हुई है। इस संबंध में कैमूर के संदीप कुमार दुबे ने निगरानी में शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने आरोप लगाया था कि आरोपी मिथिलेश कुमार के द्वारा पॉलिटेक्निक कॉलेज गुलजारबाग पटना, छात्रावास के मेस बिल का भुगतान के एवज में रिश्वत की मांग की जा रही है। ब्यूरो द्वारा प्राप्त शिकायत का सत्यापन कराया गया। प्रथम दृष्टया आरोप सही पाये जाने पर धावादल द्वारा कार्रवाई करते हुए प्राथमिकी अभियुक्त मिथिलेश कुमार को रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त से पूछताछ के बाद विशेष न्यायालय निगरानी में पेश किये जान...