पटना, जून 24 -- बिहार की राजधानी पटना में पूर्व मंत्री एवं विधायक मुरारी प्रसाद गौतम के सरकारी आवास पर चोरी हुई है। सचिवाल थाना क्षेत्र में 12, सर्कुलर रोड स्थित सरकारी आवास पर चोर पंखा, कूलर, गद्दे, कंबल, टोंटी समेत अन्य कई सामान चुरा ले गए। पूर्व मंत्री के निजी सहायक की ओर से सचिवालय थाने में केस दर्ज कराया गया है। सचिवालय पुलिस ने 22 जून को प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी। पटना के वीआईपी क्षेत्र में चोरी की घटना से सवाल उठने लगे हैं। जानकारी के अनुसार पूर्व मंत्री मुरारी प्रसाद गौतम का 12 सर्कुलर रोड पर सरकारी आवास है। उनके निजी सहायक सुजीत कुमार झा ने पुलिस को दी शिकायत में लिखा है कि 22 जून की सुबह वह पूर्व मंत्री के आवास पर गए थे। वहां जाने पर पता चला कि आवास में लगे नल के अलावा कूलर, पंखा, गद्दे, कंबल और तकिया चोरी कर लिए गए। निज...