हिन्दुस्तान ब्यूरो, मार्च 3 -- सीबीआई गोला रोड स्थित कोचिंग सेंटर से पुलिस कांस्टेबल की पुत्री के गायब होने के मामले की जांच करेगी। पटना उच्च न्यायालय के आदेश के बाद सीबीआई ने इस मामले को लेकर नए सिरे से कांड दर्ज किया है। जांच की जिम्मेवारी निरीक्षक मधुरेश सिन्हा को सौंपी गयी है।घर लौटने के दौरान गायब हो गयी थी 29 सितंबर 2023 को एक पुलिस कांस्टेबल की 17 वर्षीय पुत्री गोला रोड स्थित एक कोचिंग संस्थान से अपने घर लौटने के दौरान गायब हो गयी थी। कथित रूप से अपहरण की बात सामने आयी थी। पिता ने इसकी शिकायत 30 सितंबर, 2023 को रूपसपुर थाने में की थी और प्राथमिकी दर्ज करायी। 18 महीने बीतने के बाद भी छात्रा की जानकारी नहीं मिली। पिता ने पुलिस की विफलता के बाद पटना उच्च न्यायालय में याचिका दाखिल कर अपनी पुत्री के अपहरण के मामले की जांच सीबीआई से करान...