पटना, जून 1 -- पटना में जमकर बवाल हुआ है। पटना से सटे मसौढ़ी में आक्रोशित लोगों ने पुलिस के आवासीय परिसर में घुस कर स्कॉर्पियो गाड़ी को जला दिया है। बताया जा रहा है कि यहां मद्य निषेध विभाग की पुलिस रेड मारने पहुंची थी। मद्य निषेध पुलिस की छापेमारी में मसौढ़ी‌ के दहिभत्ता मुसहरी के समीप भागने के दौरान एक युवक की पईन में डूबने से मौत हो गई। लोगों ने मद्य निषेध पुलिस पर खदेड़कर पीटने और पानी में गिराने का आरोप लगाया। इसके बाद यहां बवाल हो गया। आक्रोशित लोगों ने एनएच 83 पर मसौढ़ी‌ अनुमंडल चौराहा को जाम कर आगजनी और हंगामा किया है। आक्रोशित लोगों ने मद्य निषेध पुलिस के आवासीय परिसर पर हमला कर एक स्कॉर्पियो गाड़ी को जलाया। यह भी पढ़ें- बेटे की हत्या कर डेड बॉडी नदी में फेंका, पटना में मां-बाप और भाई पर केस दर्ज यह भी पढ़ें- पटना में लव अफेयर के...